मुंगेर, जुलाई 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को फिर से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। तथा वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर नई ट्रेन परिचालन का शुभारंभ समारोहपूर्वक करेंगे। नई अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा, दरभंगा और मोतीहारी से परिचालन किया जाएगा। प्रशासन ने मालदा गोमती साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 13435/36 भी जारी किया है। ट्रेन मालदा से खाली कोच के साथ आज सुबह भागलपुर पहुंचेंगी तथा भागलपुर स्टेशन पर पीएम के हाथों उद्घाटन समारोह के बाद इसे रवाना किया जाएगा। नई ट्रेन मालदा से प्रत्येक गुरुवार को और गोमतीनगर से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी। ट्रेन में कुल कोच 22 होंगे। इसमें 8 जनरल, 12 स्लीपर, 2 एसएलआरडी सहित आगे-पीछे 2 इलेक्ट्रिक इंजन होगा। इस ट्रेन में एक पैंट्री कार की भी सुविधा मिलेंगी। सीपी...