गंगापार, अक्टूबर 9 -- संसद सत्र के दौरान सांसद उज्जवल रमण सिंह के द्वारा प्रयागराज के किसानों की विभिन्न समस्याओं को रखने पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत देश के 100 आकांक्षी कृषि जिलों में प्रयागराज को चुन लिया है। इसकी स्वीकृति 16 जुलाई 2025 को की गई है। डीडीकेवाई का शुभारंभ अक्तूबर 2025 यानी इसी माह से होगा। पीएमडीडीकेवाई योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता को बढ़ाना है। पंचायत व ब्लाक स्तर पर भंडारण केन्द्र बनवाना, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, किसानों को खेती के लिए दीर्घ कालीन व अल्पकालीन ऋण की मंजूरी कर किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना होगा। इसके लिए केन्द्र, राज्य व जिलास्तर पर तीन कमेटियां होगी, जो किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यशील होगी। 100 आकांक्षी जिलों में प...