नई दिल्ली, जुलाई 16 -- PM Dhan Dhanya Krishi Yojana: मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में आज बुधवार को तीन अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक किसानों के हित में लिया गया फैसला है। कैबिनेट मीटिंग में 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना' को आज मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24,000 करोड़ रुपये के सालाना के खर्च के साथ पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी, इसमें 36 योजनाओं को शामिल किया जाएगा। बता दें कि बजट 2025 के दौरान इस योजना की घोषणा की गई थी।सरकार की इस योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों की फसल प्रोडक्टिविटी को मदद मिलेगी। यह योजना खेती को आधुनिक बनाएगी और किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद करेगी। इस योजना के तहत उन किसानों को फायदा होगा, जिनके राज्यों में फसल की पैदावार कम होती है।1.7 करोड़ किसानों को होगा फायदा प्रधानमंत्री धन-धान्‍य कृ...