रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कृषि संकाय सभागार में शनिवार को 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रांची, खूंटी और गुमला जिलों के विभिन्न प्रखंडों से आए करीब 250 किसानों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। कार्यक्रम में बीएयू के कुलपति डॉ. एससी दुबे, बीएयू के वैज्ञानिक, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। कृषि विकास की 2100 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी से देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कृषि अवसंरचना, पशुपालन, मत्स्यपालन, खाद्य प्रसंस्करण आदि से...