देहरादून, नवम्बर 5 -- देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले देहरादून पुलिस ने बुधवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाहरी लोगों सत्यापन का अभियान चलाया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस दौरान 650 बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान 13 मकान में किरायेदार बिना सत्यापन के रखे गए थे। इन 13 मकान मालिकों को 10-10 हजार रुपये का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। आठ अन्य संदिग्ध लोगों का 81 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 2000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...