भागलपुर, फरवरी 18 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अतिथि गृह में कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को सर्किट हाउस में एनडीए के नेताओं के साथ पीएम दौरे को लेकर बैठक की। इस दौरान सांसद अजय मंडल भी मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूर ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कृषि मंत्री ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से लोगों को आमंत्रित किया जाए और शहर को झंडे और पोस्टरों से सजाया जाए। तोरण द्वार को फल, फूल और सब्जियों से सजाने का सुझाव दिया। कहा यह कार्यक्रम किसानों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। बैठक में सांसद के अलावा विधान परिषद सदस्य डॉ. एन के यादव...