भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर नगर निगम चौक के पास बुधवार को एनडीए कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर प्रचार रथ को एनडीए के नेताओं ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर भागलपुर सांसद अजय मंडल, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज़ हुसैन, ललन मंडल मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो इसके लिए प्रधानमंत्री ने कृषि में नए रिसर्च और नयी तकनीक पर फोकस किया है। पीएम मोदी का मूलमंत्र जय जवान जय किसान जय विज्ञान और जय अनुसन्धान पर केंद्रित है। शहनवाज ने कहा कि पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में किसानों को लेकर सरकार ने कई शानदार फैसले लिए जिसने किसानों की दिशा और दशा सुधारने में अहम है। प्रद...