लखीसराय, सितम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 15 सितंबर 2025 लखीसराय जिले के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जिले को दो बड़ी सौगात देंगे। इनमें पहला है अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, और दूसरा है केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन। इन दोनों योजनाओं के शुभारंभ को लेकर जिले में युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लखीसराय स्टेशन का कायाकल्प तेजी से किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारी और कर्मी स्टेशन को सजाने-संवारने में पूरी तरह जुटे हैं। प्लेटफॉर्म पर टाइल्स बिछाने, रंग-रोगन करने और भवन को आकर्षक रूप देने का कार्य अंतिम चरण में है। स्टेशन परिसर में इंडिकेटर बोर्ड लगाए गए हैं और सभी प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए मार्ग को सुगम बनाया गया है।...