मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं तो बड़ी सौगात लाते हैं। इस बार भी उन्होंने बिहार को पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के साथ पावर प्लांट सहित 50 हजार करोड़ की सौगात दी है। दो दिवसीय बिहार दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को कानपुर जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर प्रभात मालाकार ने उनका अभिवादन किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये दुनिया को बता दिया कि भारत पर बुरी नजर रखने वाले को मिट्टी में मिला दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...