बगहा, जुलाई 18 -- मोतिहारी, निसं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गांधी मैदान में शुक्रवार को होने वाली सभा ऐतिहासिक होगी। पहली बार पूरे गांधी मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। पीएम छठी बार मोतिहारी आ रहे हैं। वे जब भी मोतिहारी आते हैं तो कोई न कोई बड़ी सौगात देते हैं। उक्त बातें सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने पीएम के 18 जुलाई को आयोजित होने वाली सभा स्थल गांधी मैदान में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोतिहारी की धरती पर आ रहे हैं। इस ऑपरेशन में उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान को बल्कि चीन व तुर्की को भी एक बार में सबक सिखाया है। जब भी पीएम आए हैं तो कुछ न कुछ दिया है। इसके पूर्व उन्होंने जिले को मदर डेयरी, रेलवे विद्युतिकरण व दोहरीकरण, हरसिद्धि मे...