पलामू, जून 11 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने पीएम जन-मन अंतर्गत आवास पूर्ण कराने का काम में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी। साथ ही ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-22 अंतर्गत लंबित आवासों की उन्होंने मंगलवार को समीक्षा की। न्यूनतम प्रगति वाले 100 पंचायत सचिवों एवं प्रखंड आवास समन्वयकों के साथ समाहरणालय के उप विकास आयुक्त सभागार में मंगलवार को बैठक कर उन्होंने आवास योजना के कार्यों में लक्ष्य के विरूद्ध अपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया। उप विकास आयुक्त ने हरिहरगंज, पिपरा, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, मनातू, छतरपुर, विश्रामपुर, नौडिहा बाजार, पांडू, नावा बाजार, उंटारी रोड, रामगढ़, पंडवा,पाटन, सतबरवा, तरहसी, नीलांबर-पीतांबरपुर, मेदिनीनगर एवं चैनपुर प्रखंड के कार्य प्रगति की समी...