लखीसराय, मार्च 8 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के प्रधान मंत्री जन औधधि केन्द्र पर विस मनाने के कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस ने किया। इस अवसर पर जिला ड्रग इंसपेक्टर दीपक कुमार संचालक विजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार,लेखापाल राहुल कुमार केन्द्र कर्मी नीरज कुमार, स्वास्थ्य कर्मी रोहित कुमार आदि थे। सीएस ने कहा कि केन्द्र पर जन औषधि दिवस मनाया गया। इसका और प्रचार प्रसार होना चाहिए। दवा दुकानों में जो दवाएं मिलती हैं, उनसे बहुत सस्ती है। गरीबों के लिए यह कल्याणकारी योजना है। इसका फायदा लेना चाहिए। गुणवत्ता में बराबर है। इसलिए गरीबों के लिए सस्ते में दवा खरीदने और स्वस्थ होने की अच्छी योजना है। दवा दुकानों में कोई भी टेबलेट्स का अधिक मूल्य होता, लेकिन केन्द्र पर वो अत्यंत सस्ती मिलती है। अन्य दवाओं की कीमत का भी तुलना...