अररिया, अगस्त 20 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अररिया जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर बिहार सरकार के उधोग मंत्री सह अररिया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक प्रवीण कुमार को सम्मानित किया गया। जिससे अनुमंडलीय अस्पताल के समस्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में हर्ष का वातावरण बना हुआ है। खास बात की उक्त सम्मान अररिया जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान अररिया के जिला पदाधिकारी अनिल कुमार,आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार,सिविल सर्जन के समक्ष प्रदान किया गया है। अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त सम्मान अस्पताल की समस्त चिकित्सकों व कर्मियों की टीम भावना व एकजुटता के कारण मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...