गिरडीह, जून 19 -- देवरी। देवरी के तिलकडीह पंचायत अन्तर्गत चंदली गांव में बुधवार को पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 130 लोगों ने आवेदन फार्म जमा कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, जिला परिषद सदस्य उसमान अंसारी के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने की अपील की गयी। बताया कि शिविर में आवास योजना 13, मंईयां सम्मान योजना के लिए 15, पेंशन के लिए 15 सड़क के लिए 02, राशन कार्ड के लिए 03, सूअर व बकरी पालन के लिए 22 ने आवेदन फार्म जमा कर योजनाओं का लाभ देने की अपील की गई। साथ ही चंदली में स्नातक डिग्री कॉलेज बनवाने, प्राथमिक स्वास्थ्य उप...