सराईकेला, अक्टूबर 11 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में कुल 624 परिवार आदिम जनजातीय ग्रामों के तहत आते हैं। इन्हें पीएम जनमन व आदि कर्मयोगी योजना के तहत लाभ दिया जायेगा। सर्वांगीण विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आवास, आजीविका एवं डिजिटल सशक्तीकरण से संबंधित योजनाओं को समेकित रूप से क्रियान्वित किया जाएगा। समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री जन-मन एवं आदि कर्मयोगी अभियान के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने पदाधिकारियों से अभियान से जुड़ी सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। कहा, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आदिम जनजातीय ग्रामों एवं वंचित परिवारों तक शासन की सभी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंचाना है। उपायुक्त ने विभागों को अपने कार्यक्षेत्र की योजनाओं का नियमित मूल्यांकन करने को कहा। उन्हो...