जामताड़ा, जून 26 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (पीएम जनमन) के तहत बुधवार को जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के अनुसूचित जनजाति बहुलता वाले पंचायतों के गांव, टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनजातीय परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें कैंप के माध्यम से योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। इस क्रम में करमाटांड़ प्रखंड के बरादाहा पंचायत के हथियापाथर, बरादाहा एवं हरिहरपुर तथा तारबहाल पंचायत के मोहलीडीह एवं तेतुलबंधा पंचायत, जामताड़ा प्रखंड के पंजनियाँ पंचायत, नारायणपुर के नारोडीह (बैद्यनाथपुर) एवं झिलुवा (केंदुआटांड़), नाला प्रखंड के दलाबड़ पंचायत के आसनजुड़ी एवं मोरबासा पंचायत के भूली, फतेहपुर पंचायत के आसनबेड़िया पंचायत (स...