घाटशिला, फरवरी 16 -- पोटका। प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत के सबरनगर, सहारजुड़ी, बुटगोड़ा सहित अन्य गांवों में आदिम जनजाति समुदाय के लिए स्वीकृत प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में गड़बड़ी करने के आरोप की जांच जिला के आइटीडीए निदेशक दीपांकर चौधरी ने शनिवार को की। जांच के दौरान उन्होंने आवास योजना के स्वीकृत 34 सबर समुदाय के लाभुकों से एक-एक कर पूछताछ की। लाभुकों ने पदाधिकारी से स्पष्ट रूप में कहा कि 6 माह पूर्व हमलोग बैंक से 30-30 हजार रुपये निकासी किये। मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया पति सुकराम मुंडा ने हमलोगों को आवास प्रथम किस्त के अनुसार प्लींथ स्टेज तक बना देंगे कहकर रुपये लिए, लेकिन काफी दिनों तक आवास नहीं बनाए तो हमलोग मीडिया के माध्यम से यह मामला उठाये तब जाकर आवास बनना शुरू हुआ। वर्तमान में भी एक लाभुक का आवास निर्माण प्लींथ स्टेज तक ...