साहिबगंज, अगस्त 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के गुनिहारी पंचायत में सोमवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो यूसुफ एवं जिला समन्वयक आवास सुमित कुमार चौबे ने क्षेत्र भ्रमण किया। मौके पर पीएम जनमन आवास योजना के सभी लाभुक को 30 अगस्त तक आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया। पंचायत के कुल 39 लाभुकों को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत आवास का लाभ प्राप्त हुआ है। उसी के तहत उन्हें किश्त की राशि भी दी गई है। इसमें से तीन लाभुक ने अपना घर का कार्य पूर्ण कर लिया है। हालांकि अभी भी 36 लाभुक निर्माण कार्य में विलम्ब कर रहा है । मौके पर आवास को ऑर्डिनेटर रवि कांत रवि, ग्राम रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार, बुलू पहाड़िया, मोहन पहाड़िया, विष्णु चौधरी आदि थे। परिवार नियोजन के शत प्रतिशत लक्ष्य करेंग पूरा पतना। सीएचसी पतना में सहिया की मासिक ...