पटना, मई 30 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर सवाल पूछे हैं। शुक्रवार को एक्स पर तेजस्वी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री केवल चुनावी वर्ष के कारण बार-बार आ रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि बिहार का दौरा कर 2015 से चली आ रही परियोजनाओं और घोषणाओं का अनेकों बार शिलान्यास और उद्घाटन कर उसी को दोहरा रहे हैं। 2015 से यही सिलसिला चलता आ रहा है, लेकिन बिहारी इस तरह के झांसे में नहीं आने वाले हैं। लोगों को पता है कि कौन सही बोल रहा है और कौन गलत। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में 20 वर्षों की एनडीए सरकार में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी, गरीबी और पलायन है। नीति आयोग के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बिहार सबसे फिसड्डी है। विधि व्यवस्था की स्थिति खराब है। बिहार की प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्...