टिहरी, सितम्बर 12 -- विकासखंड जौनपुर के ग्राम मुंगलोड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे में पात्र लोगों को न लेकर सुविधा संपन्न लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में लिया गया है। जिस कारण ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में मुगलोड़ी के ग्रामीण निवासियों में वीरेंद्र, बीना देवी, हृदय दास व प्रकाश ने डीएम टिहरी निकिता खंडेलवाल को पत्र भेजकर मांग की है, कि ग्राम पंचायत मुंगलोड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोगों का सर्वे न करवाकर सीधे संपन्न लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है। योजना में वास्तविक पात्र लोगों को वंचित किया जा रहा है। इस तरह के कई मामले जौनपुर विकासखंड के कई ग्राम सभाओं में प्रकाश में आ रहे हैं। जबकि इन मामलों में खंड विकास अधिकारी जौनपुर अर्जुन सिंह रावत का कहना है कि सर्वे में अगर को...