सुल्तानपुर, मई 16 -- सुलतानपुर। आवास प्लस के तहत आवास विहीन परिवार को आवास के लिए सर्वे के लिए निर्धारित तिथि गुरुवार को पूरी हो गई। जिले में अब तक एक लाख 43 हजार 900 लोगों के आवास का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सर्वे में शामिल आवास के पात्रता की जांच के लिए 112 अधिकारियों को नामित किया गया है। जिसे कम समय मे जांच कर अन्तिम सूची आनलाइन करने का निर्देश दिया गया है। जिले के परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। सर्वे की जांच के लिए टीम बनाई गई है। इसमें 112 अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया है। प्रत्येक ब्लॉकों में डयूटी लगाई गई है। जांच के दौरान किसी पात्र का नाम नहीं कटने व अपात्र नाम शामिल नहीं करने का निर्देश दिया गया है। जिले में प्रथम चरण में एक लाख 30 हजार 117 लोगों को आवास का लाभ दिया ...