लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने वाले के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदम दर्ज कराया गया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक 18 नवंबर को डायल-112 की सोशल मीडिया डेस्क को शिकायत मिली थी, कि एक्स के एक एकाउंट से पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहने का वीडियो पोस्ट किया गया है। इसको लेकर डायल-112 में तैनात ऑपरेशन कमांडर मुकेश सिंह ने बुधवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...