कटिहार, सितम्बर 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को पूर्णिया आगमन को लेकर पूरे सीमांचल में जबरदस्त उत्साह है। पूर्णिया के शीशाबाड़ी मैदान में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कटिहार से करीब 1.25 लाख लोगों के जाने की तैयारी है। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ता और नेता जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन में शामिल हों। एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बताया कि नेता, कार्यकर्ता और आम जनता सबों में उत्साह है। आमंत्रण पत्र हरेक लोगों में बांटा जा रहा है। शनिवार को कटिहार शहर के शहीद चौक, बाटा चौक, मंगल बाजार और प्रमुख स्थानों पर आमंत्रण पत्र वितरण अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों, दुकानदारों और आम लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। बैंड-बाजा और नुक्कड़ सभा...