प्रयागराज, मई 18 -- प्रयागराज व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तुर्की और अजरबैजान से सभी प्रकार के व्यापारिक संबंध समाप्त करने की मांग की है। प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी, चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता और युवा जिलाध्यक्ष प्रियंक कुमार के नेतृत्व में पत्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंधी के माध्यम से भेजा गया। इसमें कहा गया है कि तुर्की और अजरबैजान ने खुले तौर पर पाकिस्तान का समर्थन किया। जो देश भारत के दुश्मन देश का समर्थन करे, उनके साथ किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं होना चाहिए। मंडल ने इन दोनों देशों को आतंकी समर्थक करार देते हुए उनके सभी उत्पादों का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...