अल्मोड़ा, अप्रैल 25 -- अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से धरना दे रहे हवालबाग विकास खंड के अनेक गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी को 1 हजार लोगों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र भेजा है। पत्र में आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रनीति संगठन के बैनर तले हवालबाग ब्लॉक के खूंट, धामस, सैनार, रौनडाल और चाण गांव के ग्रामीण कोसी नदी में पुल बनाने, जीआईसी खूंट में पेयजल की व्यवस्था किए जाने और पहाड़ी समुदाय के लोगों को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार को धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से गांधी पार्क में बैठकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी उनकी किसी ...