सीवान, अगस्त 31 -- सीवान, हिप्र। शुक्रवार को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी नबीगंज एवं गोरेयाकोठी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना विधायक निधि से बनने वाले सड़क, छठ घाट का शिलान्यास व उद्घाटन गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिह ने किया l समारोह के बाद टैया ङुमरी, खवासपुर, मदारपुर व जगतपुर में गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन के मंच से देश के यशस्वी प्रधान मंत्री को गाली दी गई। उस गाली का अपमान बिहार नहीं सहेगा, आने वाले चुनवा में इसका बदला बिहार की जनता लेगी l विधायक ने अपने क्षेत्र में किए गए कार्यो को गिनाया l विधायक के निजी सहायक सोनू कुमार सिह ने बताया कि 10 योजनाओं पर 82 लाख 56 हजार 500 रुपये खर्च होंगे l इसमें 9 पीसीसी सड़क एवं छठ घाट शाम...