नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में 15 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले सशस्त्र बल संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। सम्मेलन का विषय 'सुधारों का वर्ष है। बयान के अनुसार, सम्मेलन में रक्षा मंत्री, एनएसए, रक्षा राज्य मंत्री, सीडीएस और रक्षा सचिव भी शामिल होंगे। इसके अलावा तीनों सेनाओं, एकीकृत रक्षा स्टाफ और अन्य मंत्रालयों के सचिवों के भी उपस्थित रहने की संभावना है। सम्मेलन रक्षा सुधारों, बदलाव और परिचालन तैयारियों पर केंद्रित होगा। ये पहल संस्थागत सुधार, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। साथ ही, बहुक्षेत्रीय परिचालन क्षमता के उच्च स्तर को बनाए रखने पर भी ध्यान रहेगा। उद्देश्य सशस्त्र बल...