गोपालगंज, जून 21 -- - जिले की प्रमुख सड़कों के चौक-चौराहों, तीन मुहानी व टर्निंग प्वाइंट पर तैनात रहे दंडाधिकारी व पुलिस बल - जनसभा में जानेवालों के सुगम आवागमन और सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने रखी पैनी नजर गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान जिले के पचरूखी प्रखंड की जसौली पंचायत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन शुक्रवार को पूरी तरह से अलर्ट रहा। जनसभा में होने के लिए वाहनों से जानेवालों के लिए जिले में सुगम आवागमन,सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। डीएम पवन कुमार सिन्हा व एसपी अवधेश दीक्षित के संयुक्तादेश के अनुसार सौ से भी अधिक जगहों पर दंडाधिकारियों, पुलिस अफसरों व पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। ये सभी सुबह सात-आठ बजे से ही दोपहर बाद तक सुगम आव...