कानपुर, जून 19 -- कानपुर। कनाडा यात्रा के दौरान सिख बच्चों के माध्यम से कराए गए प्रधानमंत्री के विरोध के खिलाफ शहर के सिख समुदाय ने गुरुवार को आक्रोश जताया। सिख वेलफेयर सोसाइटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के समर्थन में साडा वीर मोदी का संत नगर चौराहे पर आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री के सम्मान में बड़ी संख्या में बच्चे एकत्रित हुए। इनके हाथों में पीएम के समर्थन की तख्तियां थीं। सिख नेताओं ने कहा कि कनाडा में जो लोग सिखों की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ देश भर में अभियान चलाया जाएगा। प्रदर्शन में सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा, डॉ. मनप्रीत सिंह, सिंह भट्टी, चरणजीत सिंह नामी, सुरेंद्र पाल सिंह केसरी, गगन सोनी, सर्वप्रीत सिंह रौनक, गगनदीप सिंह, महेश सोनी, सुरपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह शंटी आदि मौजू...