सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- शिवहर। भाजपा के जिला इकाई की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुई। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की जा रही तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप जलाकर किया गया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री तथा मोतिहारी के सांसद राधा मोहन सिंह ने पीएम के मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के सफल कार्यकाल की चर्चा की तथा उनके द्वारा देश के विकास के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि कैसे उन्होंने शून्य से प्रारंभ कर अब तक क...