कन्नौज, जून 13 -- कन्नौज। पीएम मोदी ने 2014 के बाद देश में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। मोदी ने भारत की आर्थिक विकास गांव गरीब किसान की चिंता करते हुए भारत को एक गौरवशाली भारत बनाने का जो सपना देखा। शपथ लेते ही उन्होने इस ओर काम करना प्रारंभ कर दिया था। आज 11 वर्षों के बाद भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है। आज भारत का किसान नौजवान महिलाएं खुशहाल जीवन जी रही हैं ।यह बात शहर के एक होटल मे आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन के ''प्रोफेशनल मीट'' में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित विधायक इटावा सरिता भदौरिया ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण सहित मंच पर विधायक कैलाश राजपूत विधायक अर्चना पांडेय ,पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत भी मौजूद रहे। ...