बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर के निकट स्थित धरना स्थल पर सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया । प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व, न्यू इंडिया/2047 की परिकल्पना संग क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं एवं उपलब्धियों को भव्य चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। डीएम ने प्रधानमंत्री के विजन और सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए इसे सराहनीय पहल बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...