छपरा, जून 18 -- भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व शिक्षाविद कन्हैया सिंह ने बुधवार को छपरा के शैक्षणिक संस्थाओं का दौरा कर सीवान के जसौली में होने वाली पीएम की सभा में शिरकत करने की लोगों से अपील की। उन्होंने लीगों से मिलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास की वजह से सबका साथ मिलता है। उनका विजन सबका साथ सबका विकास की ही देन है कि लोगों के बीच वे लोकप्रिय हैं। विरोधियों को यही बात खटकती है। 70 साल में विकास की जो इबारत नहीं लिखी जा सकी उसे पीएम ने कम समय मे कर दिखाया है। बिहार के विकास और अतिरिक्त राशि देने की पीएम की सोच से बिहार के लोग अभिभूत हैं। देश की रक्षा मामले में पीएम की कार्रवाई का दुनिया लोहा मानती है। हेजलवुड स्कूल के चेयरमैन बलदेव सिद्धार्थ से मिल कर उन्होंने मोमेंटो दिया और पीएम की सभा में पहुंचने का निमंत्रण देते...