पटना, फरवरी 12 -- केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में बिहार सबसे बड़ा योगदान देगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार निरंतर विकास कर रही है। मुख्यमंत्री बीमार बिहार को विकास की राह पर ले आये। हम आगे बढ़ रहे हैं। नित्यानंद राय बुधवार को संत रविदास जयंती के मौके पर बापू सभागार में अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विकास की ओर से आयोजित 'विकास मित्रों का संवर्द्धन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तभी से निरंतर राज्य के हर क्षेत्र में व्यापक काम हुए हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा हमारे देश की संस्कृति सद्भाव और प्रेम की रही है, जिसको कुछ लोग खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शबरी का...