बागेश्वर, अक्टूबर 11 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा से पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन तथा कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 2100 से अधिक परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ, उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण जनपद बागेश्वर के कृषि विज्ञान केंद्र, काफलीगैर के साथ विकासखंड बागेश्वर, कपकोट एवं गरुड़ के विकासखंड सभागारों में भी आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। विकासखंड बागेश्वर में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने किसानों से योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने को कहा। उन्होंने इन योजनाओं को कृषि क्षेत्र के लिए एक नई दिशा और आत्मनिर्भरता का आधार बताया। कार्यक्रम में जनपद ...