अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- अलीगढ़। प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (पीएमडीडीकेवाई) के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र छेरत पर किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह मुख्य अतिथि रहीं। ठा. हरेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड जवां, उप कृषि निदेशक चौ. अरुण कुमार, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा डॉ. सतीश मलिक, केवीके कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुधीर कुमार रावत, डॉ. नेत्रपाल मलिक, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. अशरफ अली, डॉ. केडी दीक्षित सेवा निवृत्त वैज्ञानिक व किसानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक ने योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि की नवीनतम तकनीकी पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...