सिद्धार्थ, दिसम्बर 22 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ विवि में 12 व 13 दिसंबर को विकसित भारत यंग लीडर्स डिबेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें 10 ट्रैक रखे गए थे। प्रत्येक ट्रैक से तीन-तीन योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया गया। चयनित प्रतिभागियों को अंतिम चरण में 10, 11 और 12 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के संदर्भ में अपनी संकल्पना प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। विजेताओं में डुमरियागंज क्षेत्र के बेनी नगर निवासी विजय मणि पाण्डेय की पुत्री मुस्कान पाण्डेय भी शामिल है। मुस्कान ने इनोवेशन विद ट्रेडीशन बिल्डिंग ए मॉडर्न भारत ट्रैक में प्रथम स्थान प्राप्त कर आगामी चरण के लिए विवि का प्रतिनिधित्व करेगी। विजय मणि पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ विवि में आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत यंग लीडर्स डिबेट कार्यक्रम में बेटी मुस्...