मुंगेर, सितम्बर 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को शुभारंभ किए गए महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का आयोजन माधोपुर नया टोला में भाजपा नेत्री सह वार्ड पार्षद श्वेता शर्मा के आवास पर किया गया। जहां काफी संख्या में एकत्रित महिलाओं ने लाइव टेलीकास्ट देखा। नगर अध्यक्ष भाजपा अमर कुमार रत्नम की अध्यक्षता में आयोजित लाइव प्रसारण में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष शंभू शरण राय, महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा साह के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे। पीएम के लाइव प्रसारण के बाद महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा साह ने बताया कि बिहार की महिलाएं अब अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की विशेष योजना का लाभ उठा सकती हैं। व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए तत्काल 10 हजार की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। तत्पश्चात 2 से 4 माह के भीतर 02 लाख ...