छपरा, जनवरी 25 -- छपरा, एक संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रधान कार्यालय में जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में मन की बात कार्यक्रम को सुना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वोटर ही लोकतंत्र की आत्मा है ।2026 के पहले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम में मन की बात के 130 वें एपिसोड में यह बातें कही । उन्होंने ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस और गणतंत्र दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि स्टार्टअप इंडिया के 10 वर्ष पूरे होने पर युवाओं की सराहना की। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह महामंत्री विवेक कुमार सिंह ,प्रधान प्रवक्ता प्रकाश रंजन नीकू, कार्यालय मंत्री अर्धेंदु शेखर, दीपक कुमार, बलवंत सिंह, शांतनु कुमार ,अनूप यादव, अनिल यादव व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...