भागलपुर, फरवरी 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन को लेकर पीरपैंती प्रशासन चौकस है। खासकर एसडीपीओ टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस पीरपैंती, ईशीपुर बाराहाट, बाखरपुर, एकचारी आदि थाना क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, विवाह भवन, गेस्ट हाउस आदि की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। बुधवार को भी कई जगह चेकिंग की गई। एसडीपीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र मिर्जाचौकी, ईशीपुर एवं पीरपैंती में यातायात के सुचारू व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...