सासाराम, मई 19 -- सासाराम, नगर संवाददाता। पीएम नरेंद्र मोदी की आगामी 30 मई के प्रस्तावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को डीएम उदिता सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम नरेंद्र मोदी का 30 मई को रोहतास जिला अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखंड के मुरैना पंचायत दुर्गाडीह गांव के निकट में प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारी को लेकर बैठक की गई। इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार के कई अधिकारी जिले में आएंगे। उक्त बैठक में अधिकारियों की आवासन एवं भोजन व्यवस्था पर चर्चा की गई। पीएम मोदी बिक्रमगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बिक्रमगंज में कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, मंच निर्माण, हेलीपैड निर...