धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा को डीएससी (डॉक्टरेट ऑफ साइंस) की मानद उपाधि दी जाएगी। आईआईटी आईएसएम धनबाद की ओर से इसके लिए शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से विजिटर से अनुमति मांगी गई है। देश के सभी आईआईटी के विजिटर राष्ट्रपति होते हैं। इस करण डॉक्टरेट ऑफ साइंस की उपाधि देने के पहले राष्ट्रपति की मंजूरी जरूरी है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद आईआईटी की ओर से इसकी घोषणा की जाएगी। प्रबंधन को इस संबंध में मंजूरी का इंतजार है। आईआईटी धनबाद के बीओजी की ओर से इस संबंध में मंजूरी दी जा चुकी है। ऐसे में पूरी संभावना है कि डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्राप्त करने के लिए पीके मिश्रा दीक्षांत समारोह में धनबाद आएं। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्...