मधेपुरा, अगस्त 26 -- बिहारीगंज निज प्रतिनिधि। हाई स्कूल के मैदान पर सोमवार को बिहारीगंज विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा विरोधी पार्टियों में किसी के पास नेता है तो नीति नहीं, नीति है तो नीयत नहीं, नीयत है तो कार्यकर्ता नहीं, कार्यकर्ता है तो कार्यक्रम नहीं। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा आज पूरे विश्व की नजर बिहार पर है। बिहार को पिछड़ा प्रदेश में गिना जाता है। जबकि आजादी के बाद देश में सबसे अधिक नौकरी देने वाला राज्य बिहार है। यहां आमजनों के हितों की रक्षा एवं उसके विकास के लिए ...