मिर्जापुर, अगस्त 2 -- मिर्जापुर,संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के तहत शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजनाअंतर्गत 20 वीं किस्त के हस्तांतरण के अवसर पर कृषि विभाग की ओर से पटेहरा ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री के संबोधन को किसानों ने लाइव सुनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने किसानों के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन सुना। पीएम के भाषण के बाद विधायक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों के सम्मान आय में वृद्धि हुई है। किसानों को खाद, बीज, कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर उनकी आय को दुगनी करने की दिशा में मदद मिली है। इस अवसर पर किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया। बीडीओ पटेहरा,एडीओ पंचायत,कृषि समेत क्षेत्र के किसान रहे। संचालन जेई एमआई बृजमोहन ने किया। ...