बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- पीएम के दौरे से पहले हिलसा में स्वच्छता अभियान, लोगों से सहयोग की अपील हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर हिलसा नगर परिषद ने मंगलवार को विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया। शहर के विभिन्न हिस्सों में कचरा स्थलों की सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता पदाधिकारी उज्ज्वल आनंद ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ रखना और नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। नगर परिषद ने सभी वार्डों में कचरा स्थलों को चिन्हित कर उन्हें व्यवस्थित किया और उन स्थानों की पूरी सफाई कर चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जानकारी दी गई और उनसे अपील की गई कि वे अपने घरों के आसपास सफा...