सीवान, जून 14 -- पचरुखी, एक संवाददाता। 20 जून को पीएम नरेन्द्र मोदी की आगमन के तैयारियों के बीच शुक्रवार को डीआईजी नीलेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसपी अमितेश कुमार समेत जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। डीआईजी ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से पीएम के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब पुलिस प्रशासन को देने की अपील की। हालांकि बैठक शुरू होने से पहले प्रमुख तारा देवी एवं उपप्रमुख प्रकाशचंद्र प्रसाद के अलावा मुखिया संघ के उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह व संजय कुमार सिंह आदि ने डीआईजी और एसपी को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। बैठक में प्रमुख तारा देवी, उपप्रमुख प्रकाशचंद्र प्रसाद के अलावा मुखिया मिथलेश राम, परमानन्द महतो के अलावा ...