भागलपुर, फरवरी 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकस्मिकी उच्च स्तरीय चिकित्सा के तहत कैथ लैब के लिए होटल शीश महल लेन स्थित दिल के एक डॉक्टर के एक निजी अस्पताल को चिह्नित किया गया है। इस आशय का पत्र डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद व मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा को भेजा है। डीएम ने दोनों पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लोग चिह्नित निजी अस्पताल में सभी आवश्यक उच्चस्तरीय मेडिकल उपकरणों, विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत इमरजेंसी से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी अपने स्तर से सुनिश्चित कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...