शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- मीरानपुर कटरा। लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को हाईवे पर शाहजहांपुर की ओर जाने वाला भारी ट्रैफिक करीब सात घंटे तक रोक दिया गया। बरेली से शाहजहांपुर की दिशा में आ रहे मालवाहक वाहनों को हाईवे ओवरब्रिज से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सुबह तड़के चार बजे ही रोक दिया। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार ट्रैफिक को सुबह पांच से दस बजे तक रोका जाना था, लेकिन ऊपर से आए निर्देशों के बाद समय में बदलाव कर दिया गया। नतीजतन एक घंटा पहले और एक घंटा बाद तक वाहनों को रोकना पड़ा। दिन में करीब 11 बजे पीएम का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वाहनों का संचालन दोबारा शुरू किया गया। इस दौरान हाईवे पर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रक और डंपर चालकों को घंटों इ...