सासाराम, मई 26 -- दिनारा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से भारत का प्रभाव पूरी दुनिया में बढ़ी है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान परोक्ष रूप से दुनिया के एक-दो देशों को छोड़ सभी ने भारत की कार्रवाई का समर्थन किया। आर्थिक रूप से भी देश काफी मजबूत हुआ है। आज भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने खनिता में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कही। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शाहाबाद की धरती बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती है। देश की आजादी सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा तथा बहन बेटियों की सिंदूर की रक्षा के लिए यहां के लोगों ने सदैव प्राण न्योछावर किया है। मंत्री द्वय ने बिक्रमगंज में पीएम के आगमन को ऐतिहासिक बना...