कुशीनगर, जून 19 -- पडरौना, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। एयरपोर्ट के चारों तरफ पुलिस की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पूरे परिक्षेत्र में नो ड्रोन एरिया घोषित किया गया है। दूसरे जिले से दो एसपी, तीन एएसपी, चार सीओ समेत 14 अधिकारियों के अलावा जिले के सभी आला पुलिस अधिकारी समेत पांच सौ से अधिक पुलिस कर्मी व एक प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया है। 20 जून दिन गुरूवार को पीएम नरेंद्र मोदी के कुशीनगर ट्रांजिट विजिट को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की पैनी नजर है। पीएम को लेकर दो कार्डेन के अलावा कंटीजेंसी रूट को आठ सेक्टर में विभक्त किया गया है। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 23 प्वाइंट...